जोधपुर : ये कैसी अव्यवस्था, 4 लाख किमी चल चुकी एंबुलेंस का हो रहा इस्तेमाल, रस्सी से बांधनी पड़ती है फाटक

By: Ankur Thu, 10 Dec 2020 1:53:43

जोधपुर : ये कैसी अव्यवस्था, 4 लाख किमी चल चुकी एंबुलेंस का हो रहा इस्तेमाल, रस्सी से बांधनी पड़ती है फाटक

वर्तमान में इस कोरोना कहर में अस्पताल से जुड़ी व्यवस्थाओं का मजबूत होना बेहद जरूरी हैं। लेकिन जोधपुर के बिलाड़ा में 108 एंबुलेंस को लेकर अव्यवस्था देखने को मिली। इस एंबुलेंस की जंग लगने से जगह-जगह से बॉडी खराब हो चुकी है। हैरानी की बात है कि जब मरीज को लेकर जाती है तो पीछे की फाटक को रस्सी बांधनी पड़ती है या फिर हाथ से पकड़कर रखना पड़ रहा है। अब तक यह एंबुलेंस लगभग साढ़े 4 लाख किमी चल चुकी है। 2013 में बिलाड़ा आई थी।

बिलाड़ा नेशनल हाइवे पर है, ऐसे में कई तरह की दुर्घटनायें भी होती रहती है। 108 जोधपुर के एचआर इंचार्ज हिमांशु शर्मा ने बताया कि आज ही हमें गाड़ी की स्थिति के बारे में पता चला है। जल्द ही गाड़ी को मंगाया जाएगा। गाइड लाइन के अनुसार नई गाड़ी के लिए 8 साल व 5 लाख किमी न्यूनतम है लेकिन अधिकतम के बारे में निर्देश नहीं है। बिलाड़ा की गाड़ी की बॉडी खराब है लेकिन इंजन सही है।

ये भी पढ़े :

# नया भारत नई संसद: PM मोदी ने रखी नए संसद भवन की आधारशिला, 2 साल में बनकर होगी तैयार

# मुकेश-नीता अंबानी बने दादा-दादी, आकाश की पत्नी श्लोका ने बेटे को दिया जन्म

# बाथटब में गिरा चार्जिंग पर लगा मोबाइल फोन, महिला की हुई मौत

# बारां: कलेक्टर के PA के पास मिले 7 भूखंड और मकान, 8 बैंक खाते; 1.40 लाख की रिश्वत लेते हुआ था गिरफ्तार

# चित्तौड़गढ़: खड़े ट्राला में घुसी तेज रफ्तार बाइक, ससुर-दामाद की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com